शिमला 11 मार्च । कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को सशक्त बनाने के दृष्टिगत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने कोटी और सतलाई का तूफानी दौरा किया गया । इस दौरान उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के अतिरिक्त लोगों की समस्याओं को भी सुना । उन्होने लोगों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत की गई । जिसमें सात लाख की राशि कोटी में और 11 लाख की राशि सतलाई में विभिन्न विकास कार्याें के लिए देने की घोषणा की गई ।
सतलाई में जनसभा को सबंोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा को जाता है । उन्होने कहा कि भाजपा देश ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में लोगों का अटूट विश्वास बन चुका है जिसके चलते विशेषकर उतर प्रदेश जैसे राज्य में रिपीट करना बहुत बड़ी उपलब्धी है । उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार रिपीट होगी और कुसंपटी में भी इस बार कमल का फूल खिलेगा । उन्होने अपने प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले फील्ड में जाकर केद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों बारे लोगों को जागरूक करें । उन्होने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने बिना शर्त सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए आयु को 70 से घटाकर 60 वर्ष किया है जोकि हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहला ऐतिहासिक फैसला लिया गया है ।
कुसंपटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया गया । जिसमें चार लाख की राशि झंडी से पीरन रोड़ के लिए , सतलाई में मैदान के सुधार के लिए पांच और दो लाख की राशि मंदिर की सराय बनाने के लिए दी गई । इसी प्रकार कोटी में भी सात लाख की राशि विभिन्न छुटपुट कार्योें के लिए स्वीकृत की गई ।
इस मौके पर हिप्र सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्माे, पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन के अतिरिक्त देवराज कश्यप, राजेन्द्र चैहान, पवन शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे ।