सीएम ने दिए सनौरा-नेरीपुल-छैला रोड़ की टायरिंग की जांच के आदेश
राजगढ़ 02 सितंबर ं । देश में रिवाज बदला है और इस बार हिमाचल प्रदेश की जनता भी निश्चित रूप से रिवाज बदलेगी । यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को राजगढ़ की पझौता घाटी की शाया सनौरा पंचायत के रोहड़ी में प्रगतिशील हिमाचल के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सीएम ने 91 करोड़ की लागत की नौ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया । उन्होने सभा स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया ।
सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि छः बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह सरकार को कभी रिपीट नहीं कर सके तो जयराम ठाकुर किस खेत की मूली है । कहा कि उन्होने ग्रामीण परिवेश की गुरबत को बड़े करीब से देखा है और कई बार छोटे व्यक्ति भी बड़ा काम कर लेते हैं । जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि वह सिरमौर वालों के मामा बन चुके है और अब आगामी चुनाव में भानजों को भी मामा का ख्याल रखना होगा । उन्होने कहा देश में कांग्रेस पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी है और कांग्रेस के लोग सत्ता में आने के मुगेरी लाल के सपने ले रहे हैं ।
सीएम ने कहा कि उप चुनाव में रासूमांदर और पझौता की जनता ने भाजपा को जीत दिलाने में पूरा सहयोग दिया है और वायदा मुताबिक वह दुबारा लोगों का धन्यावाद करने आए है । उन्होने विधायक रीना कश्यप की पीठ थपथपाते हुए कहा कि रीना कश्यप ने बतौर विधायक इस क्षेत्र का बहुत विकास करवाया है और आगामी चुनाव में भी इन्हें भारी मतों से विधानसभा पहूंचाना है ।
प्रदेश में हुए विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें है जिनमें से 20 हजार किलोमीटर सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की गई है । यह योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई थी । हाटी मुददे पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र को केंद्र सरकार शीघ्र ही जनजातिय क्षेत्र घोषित करने वाली है । उन्होने स्पष्ट किया कि अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकार पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगें ।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ता है और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को दूसरा घर मानते थे । कहा की खेद का विषय है कि कुछ प्रधानमंत्री हिमाचल को एक नगरपालिका मानते थे । सीएम ने कहा कि उनके द्वारा सात लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन देकर विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को राहत पहूंचाई है ।
बाॅक्स
सांसद लोकसभा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के आग्रह पर सीएम ने सनौरा-छैला रोड़ में हुई टायरिग की गुणवता की जांच करने के विभाग को आदेश दिए । बता दें कि सनौरा-नेरीपुल रोड़ पर तीन माह के भीतर ही टायरिंग उखड़ गई थी जिस बारे लोगों में काफी रोष व्याप्त था ।
सीएम ने राजकीय मिडल स्कूल लेऊकूफर को हाई स्कूल अपग्रेड करने की घोषणा की । सीएम ने राजगढ़ में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की । उन्होने डीसी सिरमौर को आदेश दिए कि नारग में डिग्री कालेज, कोटी पधोग में उप तहसील और सनौरा में बीपीईओ कार्यालय खोलने बारे सर्वेक्षण किया जाए जिसकी रिपोर्ट सरकार को अविलंब दी जाए ताकि इस बारे विचार किया जा सके ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार हिमाचल में भाजपा की सरकार रिपीट होगी । उन्होने कहा कि देश में कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई है और वर्तमान में कांग्रेस दिशाहीन, नेतृत्वहीन और मुददाहीन पार्टी बन चुकी है । प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को पूर्ण रूप से नकार दिया है । उन्होने सनौरा नेरीपुल-छैला रोड़ की तीन महीने मंे टायरिंग उखड़ने पर चिंता प्रकट की और सीएम से इस रोड़ की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की ।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरमौर में समग्र विकास हुआ है और इस बार सिरमौर की पांचों सीटे भाजपा की झोली में जाएगी।
विधायक रीना कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के आर्शिवाद से पच्छाद में दो उप मंडल सिविल, दो-दो लोक निर्माण और विद्युत बोर्ड के मंडल कार्यालय खुले है । उन्होने क्षेत्र की कुछ मांगों को सीएम के समक्ष रखा गया । पच्छाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू ने धन्यावाद किया ।
इस मौके पर हिप्र नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हिप्र कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसपी ओमापति जमवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा मंडल पच्छाद के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
पझौता घाटी पहूंचने पर सीएम का लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।