हिमाचल के ऊपरी इलाकों में इन दिनों सेब सीजन चरम पर है। शिमला जिला की जुब्बल तहसील में बगीचे से हजारों रूपये के सेब चोरी होने का मामला प्रकाश आया है। सेब बगीचे के मालिक बागवान ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए जुब्बल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जुब्बल के सिरथी गांव निवासी आग्या राम तेजटा ने शिकायत में कहा है कि उसके गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने उसके बगीचे में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और बगीचे से बड़ी संख्या में सेब को तोड़कर ले गए। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने लगभग पांच से छहे पेटी सेब चारी किया है, जिसकी बाजार में कीमत 10 हजार रूपये है।
इधर, मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि बागवान की शिकायत पर एक स्थानीय व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 447 व 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।