ग्राम संगठन की सर्वसम्मति से प्रधान चुनी गई निर्मला ठाकुर
शिमला 29 जून । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मशोबरा ब्लाॅक की पीरन पंचायत में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दस स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया । शिविर में स्वयं सहायता समूहों का ग्राम संगठन बनाया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्मला ठाकुर को प्रधान तथा पूजा देवी को सचिव नियुक्त किया गया ।
शिविर में मशोबरा व बसंतपुर ब्लाॅक की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन सत्या शर्मा ने महिलाओं को एनआरएलएम के बारे विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होने समूह और ग्राम संगठन को मिलने वाली धनराशि बारे भी अवगत करवाया गया कि इस राशि का उपयोग आजीविका के लिए किस प्रकार किया जा सकता है ।
उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं रूढ़ीवादिता की चार दिवारी से बाहर निकलकर समाज में अहम भूमिका निभाई जा रही है । बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण महिलाएं स्वाबलंबी बनकर आर्थिक रूप से मजबूत बनी है जिससे अनेक परिवारों में खुशहाली का सूत्रपात हुआ है । सत्या शर्मा ने निर्मला ठाकुर को ग्राम संगठन का प्रधान बनने पर बधाई दी । बताया कि निर्मला ठाकुर के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा ।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान किरण शर्मा और वार्ड सदस्य नरायण सिंह मौजूद रहे ।
पीरन में एनआरएलएम पर तीन दिवसीय शिविर संपन
Leave a comment
Leave a comment