26 February Kullu
कुल्लू के भुंतर के पास एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 स्कूली छात्राओं समेत तीन यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय मिनी बस कुल्लू से औट की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस भुंतर के बास अनियंत्रित हो गई और गेट से जा टकराई। हादसा शनिवार सुबह 10 बजे के करीब पेस आया है। हादसे के समय बस में स्कूली छात्रों समते कई यात्री सवार थे।
इस हादसे में 2 स्कूली छात्रों समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।