शिमला
आर्गनोफोस्फोरस कीटनाशक दवा से हुई थी तीन तेंदुए और एक बछड़े की मौत।
डंसा पंचायत के जगुणी गांव में मृत मिले तीन तेंदुए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ तेंदुओं की मौत के कारणों का खुलासा।
तीन तेंदुए और एक गाय के बछड़े की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण ऑर्गेनोफॉस्फोरस कीटनाशक दवा बताया गया है। मौत इस रसायन के सेवन के कारण हुई। अब वन विभाग पशुपालन विभाग से प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली तहकीकात करेगा। यह कीटनाशक किसने डाला था पुलिस इसकी जांच करेगी।
गौरतलब है कि रामपुर बुशहर के डंसा पंचायत के जगुणी में संदिग्ध अवस्था में तीन तीन तेंदुए मृत पाए गए थे। बीते दिनों सुबह जब किसी ग्रामीण ने गांव के समीप एक तेंदुए को देखा तो वह डर गया। लेकिन तेंदुआ अचेत अवस्था मे पड़ा होने के कारण उस ग्रामीण ने इस बात की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। जब ग्रामीण इकठ्ठा हुए तो उन्होंने देखा कि ये तेंदुआ तो मृत हो गया है। जिसके बाद कुछ दूरी पर अन्य दो तेंदुए भी इसी तरह से अचेत अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड सर्जित सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने मौके का पूरा मुआयना किया और मृत तेंदुओं को अपने कब्जे में लेकर उन्हें रामपुर ले जाने की तैयारी की। इसके अलावा एक गाय का बछड़ा भी मृत पाया गया था। अंदेशा ये जताया जा रहा है कि इन तीनों ने किसी ऐसे जानवर को खा लिया जिसके शरीर में जहर था।