शिमला 11 जून । मशोबरा ब्लाॅक की तीन पंचायतें पुनः शीघ्र ही राजगढ़ विद्युत मंडल के शीलाबाग सब स्टेशन से जुड़ जाएगी । जिससे इन पंचायतों में पेश आ रही विद्युत समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा । गौर रहे कि मशोबरा ब्लाॅक की तीन पंचायतें सतलाई, पीरन और बलोग को पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिमला के अश्वनी खडड सब स्टेशन से जोड़ा गया था ताकि लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके । हालांकि इससे पहले यह पंचायतें वर्ष 1982 से राजगढ़ विद्युत मंडल के साथ जुड़ी हुई थी । शिमला के अश्वनी खडड फीडर से जुड़ने से विशेषकर इन पंचायतों के लोग बिजली के बार बार कट लगने से परेशान हो चुके थे । बता दें कि अश्वनी खडड के कोटी जोघो फीडर में हवा, बारिश और बर्फबारी होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती थी जिससे विशेषकर सर्दियों के दिनों में कई कई दिनों तक ब्लैकआॅउट हो जाता है ।
पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पंचायत प्रधान अतर सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगों की मांग पर क्षेत्र की तीन पंचायतों को शिमला के साथ जोड़ा गया था परंतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति न मिलने से उनके द्वारा ग्राम पंचायत पीरन के प्रधान पर रहते हुए इस समस्या को सरकार के समक्ष विधायक अनिरूद्ध सिंह के माध्यम से प्रभावी ढंग से रखा गया । इसके अतिरिक्त इस बारे बीते वर्ष क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने कुमार हाऊस में बोर्ड के प्रमुख अभियंता से भी भेंट की गई थी । जिस पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी द्वारा इन पंचायतों को पुनः राजगढ़ विद्युत मंडल से जोड़ने के आदेश दिए है । मशोबरा ब्लाॅक की तीन पंचायतों सतलाई, पीरन और बलोग को पुनः राजगढ़ मंडल से जोड़ने के लिए अतर सिंह ठाकुर ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी और विधायक अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया गया है ।
अधीशासी अभियंता विद्युत मंडल शिमला प्रताप चंदोली ने बताया कि तीन पंचायतों को पुनः राजगढ़ विद्युत मंडल से जोड़ने के लिए बोर्ड द्वारा बीस लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी टैंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । शीघ्र ही इन पंचायतों को शीलाबाग सब-स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा । जिससे इस क्षेत्र में विद्युत समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा ।