राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी: अपूर्व देवगन
मंडी, 29 जुलाई। मंडी शहर में मंगलवार सुबह अचानक हुई भारी बारिश के कारण आये फ्लैश फ्लड से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के शवों को निकाल लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जेल रोड, अस्पताल रोड, सैण मोहल्ला और आस-पास के रिहायशी इलाकों में पानी और मलबे से भारी तबाही मची है। स्कोडी नाले के साथ लगते कई घरों में मलबा घुस गया है और कई मकान असुरक्षित हो गए हैं। जिला प्रशासन की टीमों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और असुरक्षित घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकांश लोग अपने रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट हो गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और फिलहाल जिले के अन्य क्षेत्रों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
प्रभावित लोगों के लिए विपाशा सदन में राहत शिविर की स्थापना की गई है, जहां ज़रूरतमंद लोग अस्थायी रूप से आश्रय ले सकते हैं।









