शिमला
प्रदेश के तीन छात्र परीक्षा पर चर्चा 2024 में भाग लेंगे। यह जानकारी समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की ओर से छात्र अखिल (विजेयता राष्ट्रीय कला उत्सव-विशेष अतिथि) व दो अन्य छात्राओं को गणतंत्र दिवस परेड – 26 जनवरी, बीटिंग रेट्रीट सेरेमनी – 28 जनवरी, 2024 में आमंत्रित किया गया है । साथ ही यह तीनों परीक्षा पे चर्चा -2024 में 29th जनवरी को हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । तीनों छात्र भारत मंडपम में 29 जनवरी को शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संवाद करेंगे । हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव 2023 -24 में जिला कांगडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय कोसरी के छात्र अखिल ( कक्षा 12 वीं ) ने 2 डी विजुअल आर्ट (Male category) में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।अन्य का चयन MyGov पोर्टल पर प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ है I