सोलन,19जनवरी
सोलन जिला सदर थाना के अंतर्गत एसआईयू टीम को चिट्टा पकड़ने में सफलता मिली है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान एक गाड़ी (HP 18A -7366) को चैकिंग के लिए रोका तो चैकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी सवार तीन युवकों से 18.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
तीनों युवकों की पहचान चालक (27) मनीष भोटका उर्फ मोनू पुत्र इंदर सिंह निवासी शिमला (ठियोग), साथ बैठे युवक (30) रमन पुत्र बालक राम निवासी ठियोग व (25) रुशील तांटा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी जुब्बल (शिमला) के रूप में हुई है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।