कुल्लू, 15 दिसंबर
कुल्लू जिला के सैंज पुलिस थाने की एक टीम ने लारजी बिहाली के पास तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने लारजी बिहाली के पास नाका लगा रखा था। तभी एक सेंट्रो कार को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया, तो इस दौरान पुलिस को 509 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार में बैठे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीती रात सैंज के अंतर्गत पुलिस टीम ने लारजी बिहाली के पास से सेंट्रो कार में बैठे तीन (28) युवक संदीप कुमार सुपुत्र लाल चन्द गांव व डाकघर हरीपुर तहसील मनाली जिला कुल्लू, (29) ठाकुर सिंह सुपुत्र टिकम राम गांव हुरला डाकघर कोटला उप तहसील सैंज और गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे लड़के (33) सुपुत्र पुत्र मीने राम गांव देवधार डाकघर ब्रैहिण उप तहसील सैंज जिला कुल्लू के कब्जे से 509 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही चरस तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस बात की छानबीन करने में जुट गई है कि उक्त तीनों युवक चरस को कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे।