शिमला
नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की मुहिम और तेज हो गई है। पुलिस कई जगहों पर नाकेबंदी कर रही है। संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है इस कड़ी में शिमला पुलिस ने नारकंडा के शिलारु के पास हरियाणा के तीन युवकों से चरस पकड़ी है।
इन युवकों के नाम तेजेंद्र कुमार निवासी कुरुक्षेत्र, नवीन झज्जर और सूरज जिला रोहतक के रहने वाले हैं। नारकंडा पुलिस ट्रैफिक चेक रही थी। इस दौरान तीनों युवकों की गाड़ी को चेक किया तो इनके कब्जे से 978 ग्राम चरस बरामद हुई। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।