कसौली थाना के तहत जंगेशू रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। टिप्पर के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। टिप्पर रोड़ी व सरिया से लोड था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि टिप्पर परवाणू से कसौली की ओर आ रहा था और शिव मंदिर कबाड़दाना के पास टिप्पर करीब 300 फुट नीचे जा गिरा।
टिप्पर चालक की पहचान राम पुत्र जीत सिंह ठाकुर निवासी गांव गढख़ल तहसील कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मृतक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा होना प्रतीत हुआ है।