शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों के लिए अटल स्कूल योजना के तहत वर्दी खरीद और वितरण की अनुमति मिल सकती है।इसके अलावा यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार शिक्षण संस्थान खोलने और बोर्ड के परीक्षा परिणामों पर भी प्रेजेंटेशन शिक्षा विभाग द्वारा कैबिनेट में दी जाएगी.
कैबिनेट में डिपुओं में मिलने वाली चीनी को पैकेट में देने के निर्णय पर फैसला हो सकता है. अगर कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास हो जाता तो प्रदेश के हजारों उपभोक्ताओं को चीनी के दाम एक से दो रुपये महंगे मिल सकते हैं. उपभोक्ताओं को पैकिंग के अतिरिक्त दाम चुकाने होंगे.
हिमाचल विधानसभा के 2 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र में इस बार कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. लंबे समय से इस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. 2018-19 और 2019-20 की इस रिपोर्ट में जयराम ठाकुर सरकार की परफॉर्मेंस का आकलन हो सकेगा. कोरोना संक्रमण के कारण बजट सत्र में कैग रिपोर्ट पेश नहीं हो पाई थी.