अटल टनल रोहतांग सहित जनजातीय क्षेत्रों को निहारने कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हिमाचल पर्यटन निगम मनाली से धार्मिक पर्यटन स्थल त्रिलोकीनाथ के लिए जल्द ही लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है।
900 रुपये किराया देकर पर्यटक न केवल अटल टनल रोहतांग का दीदार कर सकेंगे, बल्कि शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के नार्थ पोर्टल के सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन स्थल सिस्सु व तांदी संगम के दर्शन करते हुए मनाली से त्रिलोकीनाथ व वापस मृकुला माता से आशीर्वाद लेकर मनाली तक के सुहाने सफर का आनंद लेंगे।
शुरुआती दिनों में निगम 15 सीटर बस चलाएगा। लेकिन पर्यटकों की आमद बढ़ने पर बड़ी बस सेवा भी शुरू करेगा। अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद लाहुल घाटी 12 महीने मनाली से जुड़ गई है। निगम की यह बस सुबह साढ़े आठ बजे मनाली से चलेगी और दिनभर जनजातीय क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम को सात बजे मनाली पहुंचेगी। पर्यटन निगम की इस बस सेवा से पर्यटकों को एक दिन ओर मनाली ठहरने का मौका मिल जाएगा।