शिमला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की नई लिफ्ट बेल्ट टूटने के कारण बंद होगई । इस कारण स्थानीय लोगों और सैलानियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
नई लिफ्ट बंद होने से पुरानी लिफ्ट के बाहर लोगों की दिनभर कतारें लग गई । पुरानी दो लिफ्टें हैं। इसमें एक बार में आठ-आठ लोग ही जा पाते हैैं। वहीं नई लिफ्ट में एक बार में करीब 25 लोग जा सकतेे हैं।
यह लिफ्ट लोगों को सर्कुलर रोड सेे मालरोड तक पहुंचाती है। लिफ्ट बंद होने से ऑफिस आने जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारियों, कारोबारियों, छोटे बच्चों और बुजुर्गों सहित सैलानियों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कर्मचारियों ने बताया कि लिफ्ट केे खराब उपकरणों को दिल्ली तथा चंडीगढ़ से मंगवाया जाता है।