देश-विदेश से पर्यटन नगरी मनाली में घूमने के लिए आने वाले सैलानियों से ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर न पर्यटकों के साथ होटल संचालकों को भी चपत लगाई जा रही है। हाल ही में मनाली में इस तरह का मामला सामने आया है। होटल संचालक की शिकायत पर मनाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
आरोप है कि नकली वेबसाइट बनाकर बुकिंग कर तमाम राशि अनजान व्यक्ति के अकाउंट में जा रही है। मनाली में पर्यटकों की पूरा साल चहलकदमी रहती है। पर्यटक होटलों में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर पहुंचते हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही साइबर ठग गिरोह भी सक्रिय हो गया है। पर्यटन कारोबारी के होटल के नाम से चल रही वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों को ठगा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि होटल में बुकिंग की राशि गूगल-पे पर मांगी जा रही है।
पर्यटक जब होटल में पहुंचता है तो उनके नाम की बुकिंग नहीं होती। मनाली के एक होटल में सामने आए इस तरह के मामले में पुलिस को दी शिकायत में होटल प्रबंधक ने कहा है कि उनके होटल के नाम से चल रही वेबसाइट की तरह की एक समानांतर वेबसाइट किसी ने बनाई है। पर्यटक उनका होटल समझकर उसमें बुकिंग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि होटल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।