जिला मुख्यालय के ढालपुर में रविवार रात को लड़ाई का मामला सामने आया है। यह मारपीट की घटना हरियाणा के पर्यटकों और मंडी के युवकों के बीच में हुई है। पुलिस ने लड़ाई करने वाले पर्यटकों को हिरासत में ले लिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दो मंडी के युवक और पर्यटकों को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई चल रही है।
पुलिस ने (34) राजेश कुमार हरियाणा, राहुल निवासी हरियाणा, प्रदीप निवासी हरियाणा, सुखचैन शर्मा हरियाणा, रमेश निवासी मंडी, संजय कुमार निवासी मंडी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने एक्ट 114 और 115 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस घटना के चश्मदीद गवाह के भी बयान लिए हैं। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।