शिमला
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज से विस्टाडोम (टॉय-ट्रेन) रेल शुरू हो गई है। पर्यटकों की डिमांड पर इसे शुरू किया गया। बुकिंग के दौरान पर्यटक इसकी मांग कर रहे थे। विस्टाडोम ट्रेन आज दोपहर बाद तय समय से सात मिनट बाद 12:37 मिनट पर पहुंची।
पर्यटकों की मांग देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने विस्टाडोम ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तीन महीने से अधिक के अंतराल के बाद चलाई जा रही है। इससे आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार बढ़ेगा। टूरिस्ट अधिक संख्या में सोलन और शिमला के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर पहुंच सकेंगे।
कालका-शिमला रूट पर बीते आठ अगस्त से सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। इस ट्रैक पर चार ट्रेनों की पांच दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन विस्टाडोम ट्रेन बरसात के बाद आज पहली बार शिमला पहुंची।
विस्टाडोम से पहाड़ों के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकते है पर्यटक
विस्टाडोम ट्रेन को खास तरह से डिजाइन किया गया है। दरअसल, इसमें कांच के बड़े-बड़े गिलास लगाए जाते हैं, ताकि यात्री ट्रेन में बैठकर बाहर के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सके। ऐसे में कालका से निकलते ही पर्यटन इस ट्रेन में हिमाचल के ऊंचे-ऊंचे, हरे भरे व देवदार के खूबसूरत जंग को इस ट्रेन से आवाजाही करते हुए न केवल निहारते हैं, बल्कि अपने कैमरों में भी कैद करते है।
टूरिस्ट कोच भी कहा जाता
विस्टाडोम को टूरिस्ट कोच भी कहा जाता है। इसलिए इसे हर साल टूरिस्ट सीजन के दौरान जरूर चलाया जाता है। प्रदेश में लंबे समय बाद पर्यटन सीजन पटरी पर लौटने लगा है। टूरिस्ट पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। लिहाजा विस्टाडोम ट्रेन से पर्यटक की यात्रा और आनंदमय होगी।
विस्डोटाम की टाइमिंग
इस रूट पर विस्टाडोम ट्रेन रोजाना सुबह सात बजे कालका से चलेगी, जो दोपहर बाद 12.30 बजे शिमला पहुंचेगी। इसी तरह दोपहर बाद 3.50 पर शिमला से कालका से विस्टाडोम वापस जाएगी, जो कालका में 8.55 पर पहुंचेगी।