बड़े वाहनों को रोहतांग होकर भेजा जा रहा लाहौल
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। तो वहीं ऐसे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। भारी बारिश के चलते मंडी वाया पण्डोह होते हुए कुल्लू सड़क भी बंद हो गई है। इसके अलावा मनाली से अटल टनल होते हुए लाहौल जाने वाली सड़क भी अब बंद कर दी गई है। अटल टनल के समीप धुंधी में बीती शाम के समय सड़क धंस गई थी। ऐसे मे यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। लेकिन छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू थी। अब सुबह के समय अचानक धुंधी के पास सड़क अधिक धंस गई। ऐसे में पुलिस के द्वारा वाहनों की आवाजाही को यहां से फिलहाल रोक दिया गया है। जिस कारण दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया है। वही मनाली से लाहौल की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को रोहतांग दर्रा होकर भेजा जा रहा है।










