तकनीकी एवं विकास समिति मंडी, द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाब हेतु मंडी राजीव ठाकुर, मंडी सदर के नगवाई, बल्ह के बेहना, बढयाल,मलोरी, नल्सर ब सुंदर नगर की कनेड महिला स्वयं सहायता समूहों को 9 से 13 अप्रैल तक बार-बार इस्तेमाल करने वाले 2/3 प्लाई सूती कपड़े से बनने वाले मास्क पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर मे 15 समूहों से 30 महिलायों ने मास्क बनाने की तकनीक को सीखा और 15 अप्रैल तक लगभग 6000 मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया।
अब ये महिलाये अपने-अपने गाँव मे अन्य स्वयं सहायता समूहों कि महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी व अधिक मात्रा मे मास्क बनाएगी ! इस के लिए आवश्यक सामग्री तथा अन्य सामान मे समिति सहयोग करेगी।
समिति में कार्यरत बिज्ञानिक श्री भोपिंदर मेहता ने जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए ब्यकितगत स्वछता ब सामाजिक दुरी सबसे सफल अथियार हे और आम लोगो को अपने चेहरे ब मुह के बचाब के लिए घर में बने मास्क को सुरक्षा कबर ब इस्तेमाल करने, रख-रखाव व साफ करने की विधि के बारेमें जानकारी दी गई।
कार्यकारी निर्देशक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि
दुसरे चरण में समिति अन्य स्वयं सहायता समूहों कि महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी और महिलाये मास्क बनाने पर प्रशिक्षण लेना चाहती हो तो वे संस्था से 7018390029 , 94598-73461 व 9857880919 पर संपर्क कर सकती है।