शिमला, 20 दिसम्बर
हिमाचल में दौड़ रहे सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी सार्वजनिक वाहनों पर अब परिवहन विभाग की नजर रहेगी। कौन सी बस, स्कूल बस, टैक्सी, मैक्सी, टूरिस्ट वाहन, एम्बुलेंस, ओला कैब सहित अन्य नेशनल रूट पर चल रहे ट्रक व गुड कैरियर कहां जा रहे और किन रूटों पर चल रही हैं।
इसकी जानकारी व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइज के माध्यम से परिवहन विभाग के पास रहेगी। परिवहन विभाग ट्रैकिंग डिवाइस से वाहनों की मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए सरकार परिवहन निदेशालय में कमांड कंट्रोल रूम व सेंटर तैयार कर रही है।
इस कंट्रोल रूम में जिस भी गाड़ी में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम लगा है, उन सभी गाडियों की लोकेशन देखी जा सकेगी। वहीं जिस गाड़ी में ट्रैकिंग सिस्टम लगा है और वह बदं है, इसकी भी जानकारी विभाग के पास रहेगी की वह बदं है। प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने यह पहल की है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में वाहनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और इसके लिए निदेशालय में यह कंट्रोल सेंटर भी बना रहा है। कंट्रोल रूम में वाहनों की पार्किंग के लिए विभाग ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी है।