जिला शिमला में टुटीकंडी के पास एक निजी बस गुड़िया ट्रेवल्स पर पेड़ गिरा गनीमत यह रही कि किसी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि गाड़ी में कोई भी सवारियां नहीं थी। यह गाड़ी मंडी से शिमला आई थी और आईएसबीटी के पास स्वारियां उतारने के बाद यह टायर चैकिंग के लिए एक सड़क किनारे खड़ी थी तभी अचानक एक देवदार का पेड़ बस पर आ गिरा।