शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संजौली से छोटा शिमला के बीच चल रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पर अचानक भारी-भरकम देवदार का पेड़ गिर गया। यह हादसा इतना गंभीर था कि अगर बस कुछ सेकंड पहले वहां से गुज़र रही होती, तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। लेकिन गनीमत रही कि बस के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और एक बड़ा संकट टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बस रोज़ की तरह सुबह के समय संजौली से छोटा शिमला की ओर जा रही थी। बस जैसे ही बालूगंज क्षेत्र के पास मोड़ पर पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़ा एक पुराना देवदार का पेड़ तेज़ हवा और बारिश के चलते उखड़ गया और सीधे बस की छत पर आ गिरा।
पेड़ गिरने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। HRTC के अधिकारियों और जिला प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क से पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया। ट्रैफिक को भी कुछ देर के लिए डायवर्ट करना पड़ा।
प्रदेश में 500 से ज्यादा सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के मद्देनज़र प्रशासन ने एहतियातन कई क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित कर दी हैं।









