कुल्लू
जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर भुंतर कस्बे में एनएच पर एक पेड़ गिर गया। यह पेड़ बिजली की तारों में अटका रहा। पेट को हटाने के लिए बिजली बोर्ड ने मशीन लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद इस पेड़ को किनारे लगाया गया। उसके बाद वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रही।
गौरतलब है कि तहसील कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खड़ा एक पॉपुलर का पेड़ अचानक बारिश और हवाओं से गिर गया। यह पेड़ दूसरी तरफ बिजली की तारों में अटक गया, जिस कारण यहां से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। वाहनों को भुंतर मेन मार्केट होकर डायवर्ट किया गया है।
बिजली बोर्ड को मशीन के माध्यम से इस पेड़ को किनारे लगाने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। लिहाजा पेड़ को किनारे करने के बाद यहां इससे यातायात सामान्य हो गया है और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इससे पहले भी पॉपुलर के पेड़ गिर चुके हैं, और इसके अलावा यहां कई ऐसे पेड़ हैं जो गिरने के कगार पर खड़े हैं। इन पेड़ों के गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लिहाजा ऐसे पेड़ों को यहां से समय रहते काट देना चाहिए।