मंडी। नगर निगम के चंडयाणा वार्ड में करीब साढ़े पांच बजे पेड़ पर अचानक बिजली गिरी। बिजली की गड़गड़ाहट दूर तक सुनाई दी। लोग सहम उठे। जिस पेड़ पर बिजली गिरी, वह दोफाड़ हो गया है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह पेड़ चडयाणा के बीच गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के आंगन में था। पेड़ के साथ नेला वार्ड पार्षद की दुकान भी है, जो कि घटना के समय खुली थी। आंगनबाड़ी केंद्र के साथ लगते 5- 6 मकानों के कुछ स्लेट भी टूट गए हैं। नगर निगम मंडी के नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि बिजली का धमाका इतने जोर का था कि क्षेत्र के अलावा दूर तक हर कोई सहम उठा।