राजधानी में आज सुबह शोघी-मेहली बाईपास पर बड़ागांव के पास सेब से भरा एक ट्रक बीच सड़क में पलट गया। इस कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा ट्रैफिक को न्यू आईएसबीटी-खलीनी सड़क पर डाइवर्ट किया गया। दुर्घटनागस्त ट्रक सेब लेकर अप्पर शिमला से सोलन की ओर आ रहा था।
इसी बीच सुबह 8 बजे के करीब बड़ागांव में उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क पर ही पलट गया। इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ट्रैफिक को न्यू आईएसबीटी-खलीनी सड़क की तरफ डाइवर्ट किया। ट्रक पलटने से सेब के बॉक्स सड़क पर बिखर गया है। हादसे के बाद इलाके में भारी बारिश हुई, जिससे लाखों का सेब बर्बाद हो गया। ट्रक कैसे पलटा इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस जाँच में जुट गई है।