पांवटा साहिब के धौला कुआं के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अभी तक सामने आई जांच में पता चला है कि ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे। जिनमें दो लोग लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठे थे। लेकिन धौला कुआं के पास ओवरस्पीड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से अचेत हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां जांच के पश्चात चिकित्सकों ने 2 को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 घायल का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं माजरा पुलिस थाना से टीम मौके पर जांच में जुट गई है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं।