सिस्सु पटवारी से मिली जानकारी अनुसार 9-11-2021 सुबह 11:20 पर राष्टीय राजमार्ग 03 तहसील लाहौल में पागल नाला के समीप ट्रक (PB 29 R4878) सड़क मे पलट गई है।
सिसु में ट्रक इस घटना मे ट्रक डाइवर सुखविनदर सिंह (52) फिरोजपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया है , जिसे प्राथमिक उपचार के लिए आरएच केलंग ले जाया गया है । इसकी जानकारी प्रशासन व पुलिस विभाग को दे दी गई है आगे की कारवाई गतिमान है।