सालों पहले सरकार ने प्रदेश में तम्बाकू पर बैन लगाया था। इसके बावजूद प्रशासन के नाक तले शहरों व गांवों की दुकानों में चोरी छिपे दोगुने से तिगुने दामों में तम्बाकू उत्पाद बेचा जा रहा है । कभी चोरी से तो कभी सीना जोरी से पुलिस प्रशासन को चकमा देते हुए प्रदेश के हर जिले में इसकी गाड़ियों में आपूर्ति होती है। ऐसी ही सीना चोरी वीरवार को द्रडडा के समीप करने की कोशिश की गई पर सफल ना हो सके। बता दे पुलिस ने नाके पर जब एक ट्रक रोका तो उसके एक केंटर से 2 बोरी खैनी मिली।
जानकारी के मुताबिक वीरवार दोपहर बाद करीब 3 बजे पुलिस चौकी द्रडडा का पुलिस दल जब द्रडडा के पास नाके पे मौजूद था तो एक गाड़ी नंबर HP 38B-8827 चम्बा से पठानकोट की तरफ जा रही थी। जिसे चेकिंग के लिए रुकवाया जिसे कर्म सिंह सपुत्र पुरूषोत्तम निवासी बनखंडी, नूरपुर ज़िला कांगड़ा चला रहा था। दौराने चेकिंग गाड़ी से 2 बोरू खैनी(तंबाकू) बरामद हुआ। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ तम्बाकू अधिनियम की धारा 24 के तहत कार्रवाई की गई।