फतेहपुर उपचुनाव के लिए अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें बलदेव ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी तथा प्रेम चंद ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने बताया कि फतेहपुर विस क्षेत्र से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्तूबर को होगी जबकि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है।