कांग्रेस विधायकों की वजह से पिछड़ा रहा कसुपंटी विस-विजय ज्योति सेन
शिमला 06 जुलाई । राजधानी से सटे चमियाणा में निर्माधीन पुल के साथ बीती रात भारी बारिश के चलते मलवा आने से दो गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई है । जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है । यह जानकारी प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य विजय ज्योति सेन ने बुधवार को जारी बयान में कही । इन्होने कसुंपटी के विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक को कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है वह हमेशा ऐशो आराम में रहते हैं ।
चमियाणा पुल का निर्माण कार्य बीेते तीन वर्षों से लटका पड़ा है जिसके चलते हर वर्ष बरसात के मौसम में क्षेत्र. के लोगों को बहुत परेशानी से जूझना पड़ता है परंतु विधायक द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए कभी सीएम से भेंट नहीं की । विजयज्योति सेन ने कहा कि बीतेे 10 वर्षों से विधायक ने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है जिसे हम विकास कार्य में गिन सके। बताया कि बीते 20 वर्षों से कसुंपटी विस में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है । इस अवधि के दौरान कसुंपटी विस में विकास के क्षेत्र में पिछड़ा है ।
इन्होने कहा कि विधायक की मांग पर बजट का आबंटन होता है परंतु बीते साढ़े चार वर्षों में कसुपंटी विस के विधायक विकास कार्याें के लिए कभी मुख्यमंत्री से एक बार भी नहीं मिले । जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश के हैं और उनके पास पक्ष व विपक्ष के विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए जाते हैं । उन्होने आरोप लगाया कि क्षेत्र के विधायक कहां लापता है ये सवाल मेरा नही है बल्कि यह सवाल कसुंपटी के हर उस व्यक्ति का है जो विकास की आस लगाए बैठा है ।