हिमाचल में मौसम रोजाना कई कई रंग दिखा रहा है। मंगलवार रात को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां ताजा बर्फबारी हुई वहीं बुधवार सुबह शिमला सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई।
मंगलवार रात को कुल्लू-किन्नौर, लाहौल और चंबा की चोटियों पर बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 अप्रैल से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।
मंगलवार रात को रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले की ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ और निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी रहा।