शिमला 21 दिसंबर । मशोबरा चिकित्सा ब्लॉक में रविवार को खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डॉ0 संजय रनौत ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर बच्चों को जीवन की दो बूंद पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया ।
डॉ0 संजय रनौत ने बताया कि मशोबरा ब्लॉक में करीब दस हजार अर्थात को 80 प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई तथा दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को आगामी दो दिन में विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । उन्होने बताया कि मशोबरा चिकित्सा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से 05 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 12500 बच्चें हैं जिन्हें पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 130 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे । इस अभियान को सफल बनाने के लिए 502 कर्मचारियों की सेवाएं ली गई । जिनमें आशा वर्करज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ, हेल्थ वर्करज, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी शामिल थे । डॉ0 संजय रनौत ने बताया कि ब्लॉक के ट्रांजिट स्थलों पर 260 और झुग्गी झौंपड़ियों में रहने वाले 43 बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाई गई ।
उन्होने इस अभियान में अपना रचनात्मक सहयोग देने के लिए ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, महिला व युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय लोगों का आभार जताया है ।










