शिमला 15 दिसंबर । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें वर्ष 1969 के उरांत स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के करीब दो सौ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । कूफरी फन कैंपस के व्यवसायी बलदेव ठाकुर ने समरोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होने खिलाड़ियों को सम्मानित किया । इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय वाॅलीबाल खिलाड़ी अमर सिंह खशिया , युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से सेवानिवृत निर्मला चैहान, सेवानिवृत जेई सुंदर लाल शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि बलदेव ठाकुर ने अपने संबोधन कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा जो पुराने विद्यार्थियों को सम्मान देने की अनूठी पहल आरंभ की है यह एक सराहनीय प्रयास है जिससे पुराने विद्यार्थियों को अपने स्कूल की यादें ताजा हो जाती है । उन्होने बताया कि इससे पहले भी 2018-19 में स्कूल के प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए इस स्कूल के वर्ष 1964 से लेकर अब तक मेधावी विद्यार्थियों ेको सम्मानित किया गया था ।
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान का वार्षिक समरोह उस विद्यालय की उपलब्धियों का आईना होता है । जिससे जहां मेधावी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है वहीं पर इनसे अन्य बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । उन्होने कहा कि चियोग स्कूल से अब तक अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को चार चांद लगा दिए ।
कार्यक्रम में सेवानिवृत अध्यापक मोहन लाल चंदेल, गीता राम वर्मा, लायक राम वर्मा, विद्या देवी, कौशल्य देवी, उषा ठाकुर , स्थानीय प्रधान दिनेश जोगटा, सोहन लाल ठाकुर, एसएमसी प्रधान योगेश चंदेल सहित इस स्कूल में रहे शारीरिक शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे ।