शिमला 06 फरवरी
जुन्गा -मेहली रोड़ पर अश्वनी खडड के समीप स्टोन क्रशर के साथ भारी भूस्खलन होने से एक मकान में मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार यह हादसा बीती रात करीब एक बजे पेश आया जब स्टोन क्रशर के साथ दो मंजिला मकान की उपरी मंजिल में दो मजदूर और अन्य पांच मजदूर निचली मंजिल में सो रहे थे । रात्रि को अचानक भूस्खलन होने से मकान की उपरी मंजिल का लैंटर टूटने से उसमें सो रहे दो बिहारी मजदूरों की दबने से मौत हो गई । जिनकी पहचान राकेश (34) और राजेश (36) के रूप में हुई है । जबकि अन्य घायलों में बैजनाथ राम (34), राहुल (18), मेघ साहनी (42), अशोक कुमार (45) और टोनी कुमार (20) चंबा शामिल हैं ।
होम गार्ड जुन्गा के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर ने बताया कि इस हादसे की सूचना करीब प्रातः चार बजे मिली और वह होम गार्ड के जवानों सहित मौके पर पहूंच गए । इसके अतिरिक्त मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन की टीमें मौके पर पहूंच गई थी । हादसे की सूचना मिलते ही डीसी शिमला अनुपम कश्यप, एडीएम अजीत भारद्वाज और एसडीएम ग्रामीण कविता ठाकुर, डीएसपी शिमला सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहूंच गए और बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया । करीब एक घंटा चले इस आपरेशन में दोनो मजदूरों के शवों को बाहर निकाल दिया गया तथा उनके मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया । जहां पर पोस्टमार्टर करने के उपरांत उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया गया ।
डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने घटनास्थाल पर अपनी देखरेख में बचाव एवं राहत कार्य का संचालन करवाया तथा इस हादसे में मारे गए दो मजदूरों के दबने पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होने उनके अन्य परिजनों एवं साथियों को ढांढस बंधाया । प्रशासन द्वारा राहत नियमावली के अनुसार परिजनों को फौरी राहत प्रदान की गई ।
ग्रामीण विकास मंत्री अनि सिंह ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है ।