शिमला 10 अक्तूबर । जुन्गा के समीप कोहाण में एक खाली टैंक में फंसे दो तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालकर आजाद कर दिया गया । बता दंे कि बीते सांय करीब पांच बजे कोहाण में बने एक निजी टैंक में मरे हुए बंदर को देखकर दो नर मादा तेंदुएं टैंक में कूद गए । टैंक करीब 12 से 15 फुट गहरा था परंतु उसमें पानी नहीं था । तेंदुओं ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की गई । जैसे ही तेंदुए बाहर निकलने को छलांग मारते और वापिस टैंक में गिर जाते । निराश हो दोनों तेंदुएं टैंक में ही सो गए ।
टैंक के समीप एक बागीचे के नेपाली मूल के नौकर ने इस बारे जब स्थानीय लोगों को बताया उन्होने इसकी सूचना फोरेस्ट गार्ड रोहित शर्मा को दे दी । रोहित शर्मा ने अपने डीएफओं से बातचीत करके तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना बनाई । रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए होम गार्ड जुन्गा के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर ने भी अपनी टीम मौके पर भेज दी । फोरेस्ट गार्ड रोहित शर्मा ने बताया कि मालिक की रजाबंदी से टैंक की तोड़ने की योजना बनाई । इससे पहले टैंक में लकड़ी के स्लीपर डाले गए परंतु उस पर से भी तेंदुए बाहर नहीं निकल सके । उन्होने बताया कि जेसीबी लाकर टैक की एक दिवार तोड़ी गई और तेेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्होने सुख की सांस ली ।