शिमला जिले में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में ठियोग-हाटकोटी सड़क मार्ग पर पुलिस ने गुरदास नगर में एक ढाबे की तलाशी के दौरान 2.061 किलोग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान जगदीश शर्मा (39) पुत्र स्वर्गीय गुरदास शर्मा निवासी गांव तरलीन डाकघर जैस तेहण ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गश्त के दौरान जब एसआईयू टीम प्रेमघाट ठियोग में मौजूद थी तो सूचना प्राप्त हुई कि जगदीश शर्मा के ढाबे में अफीम बेचने का कारोबार चल रहा है। जब पुलिस ने ढाबे की तलाशी तो अफीम बरामद हुई। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने तारादेवी में एक व्यक्ति को 150.05 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 49 वर्षीय बलवीर निवासी नागाधार ननखड़ी के तौर पर हुई है। पुलिस जब तारादेवी क्षेत्र में गश्त पर थी तो आरोपी की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उससे अफीम बरामद हुई। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले का पुष्टि की है।