हिमाचल में मंडी में कटौला के पास बागी नाले में फ्लैश फ्लड के कारण एक बार फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है। नाले में आई भयंकर बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। वहीं नाले में दो लोग भी फंस गए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
चंडीगढ़ मनाली NH में रैंस नाला में अत्यधिक पानी व मलबा आने से रैंस नाला टनल में मलबा चला गया। मलबा और पानी इतना ज्यादा था कि वह टनल के दूसरे छोर से बाहर निकल रहा है।
सराज विधानसभा क्षेत्र के बड़ा बुनाड़ का नोक सिंह की गौशाला में दबने से मौत हो गई। नोक सिंह सुबह गौशाला में गया था, उसी वक्त भारी बारिश के कारण ढह गई। पंडोह के साथ लगते कुकलाह गांव के एक नाले में 2 घर और एक स्कूल बह गए हैं, 3 लोग मलबे में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है। सराज के थाची में सचिन शर्मा के घर की छत से होकर बहने लग गया नाला।










