सोलन, 05 जनवरी
जिला सदर थाना के अंतर्गत एसआईयू टीम को चिट्टा पकड़ने में सफलता मिली है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक इनोवा गाड़ी में चिट्टा हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एक गाड़ी (HP 14D-2278) टोयोटा इनोवा को चैकिंग के लिए रोका तो चैकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी सवार दोनों व्यक्तियों से 8.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
दोनों व्यक्तियों की पहचान (31) करण कोहली पुत्र राकेश कोहली निवासी राजभवन माल रोड सोलन व (36) सचिन मेहता पुत्र रतन लाल R/O गांव बेर तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।