सेब बागवानों के लाखों रुपए डकारने को लेकर रोहडू में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। पहला मामला साढ़े तीन लाख रूपए हड़पने और दूसरा मामला साढ़े चार लाख रुपए हड़पने पर दर्ज किया गया है। पिछले कई वर्षों से से बागवानों के गाढ़े पसीने की कमाई कई आढती डकार रहे हैं। इस संबंध में सीआईडी के पास लगभग 150 मामले दर्ज है। यह गड़बड़झाला ढाई सौ करोड़ से अधिक का है। अब पुलिस के पास भी मामले दर्ज हो रहे हैं।