भुंतर में राधा कृष्ण मंदिर के करीब झुग्गी- झूठा में रहने वाले परिवार की दो सगी बहनों की ब्यास (ब्यास नदी) में डूबने से मौत (मौत) हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर लिया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक परिवार की दो बेटियों 22 वर्षीय अंजली और 17 वर्षीय अनु ब्यास किनारे शौच करने गई थी इस दौरान अंजली का पैर फिसला और वह नदी में गिर गई। अनु ने जब उसे गिरते हुए देखा तो उसे बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए।
इस दौरान झुग्गी-झूठा में रहने वालों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया और साथ में पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस (पुलिस) ने देर रात को एक को 200 मीटर की दूरी पर रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद उसे 108 एकरेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह शाड़ा बाई के करीब दूसरे का शव भी बरामद किया। शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया जहां पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एक को रेस्क्यू किया था, लेकिन उसके अस्पताल में मौत हो गई थी। दूसरी बहन का शव भी आज सुबह शामड़ाबाई के करीब ब्यास किनारे मिला है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है। पूर्व दृष्टि में परिवार ने बताया है कि दोनों बहने ब्यास किनारे शुच के लिए गई थी। जिसके बाद यह घटना पेश आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।