शिमला 19 दिसंबर । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के दो छात्र अंशुल और प्रीत आगामी 2 से 7 जनवरी तक भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंडर 14 वर्ग की हॉकी खेल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। यह दोनों छात्र 9वीं कक्षा के विद्यार्थी है, जिनका राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्रतियोगिता में चयन होने से पाठशाला व जुन्गा में खुशी का माहौल है । अंशुल और प्रीत का चयन हाल ही में बिलासपुर में संपन हुई राज्य स्तर की अंडर 14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हॉकी में बेहतर प्रदर्शन के कारण हुआ है । इससे पहले जुन्गा में बीते दिनों संपन हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंें इन दोनों छात्रों का चयन हॉकी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था । अंशुल जुन्गा के समीप लोहा गांव तथा प्रीत कयाणा के रहने वाले हैं और दोनों एक साधारण किसान परिवार से संबध रखते है । प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने कहा कि इन दोनो मेधावी खिलाड़ियों ने पाठशाला और क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है । उन्होने स्कूल की इस उपलब्धि पर दोनों छात्रों और डीपीई व शारीरिक शिक्षक को अपनी शुभकामनाएं दी है । उन्होने उम्मीद जताई है कि यह दोनों छा़त्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन करेगें ।