सोलन जिले में भारी बारिश ने जहाँ एक तरफ फोरलेन के कार्यो की पोल खोल कर रख दी है वहीं बीती रात बाईपास पर एक सड़क किनारे लगा डंगा भुरभुरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में दो कारे आ गई। गनीमत यह रही कि यह डंगा रात को गिरा और उस समय कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था बल्कि कोरोना कर्फ्यू सड़क पर भी कोई नहीं चल रहा था। पत्थर गिरने की वजह से कार व् स्विफ्ट गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगो की मदद से गाड़ियों को वहां से हटाया गया। बताया यह भी जा रहा है की स्विफ्ट गाड़ी वाले अपने रिश्तेदारों के यहां उत्तरांचल से सोलन आये हुए थे और सुबह ही उन्होंने अपने घर वापिस जाना था। दुर्घटना से कुछ समय पहले ही वह लोग स्विफ्ट से अपना लैपटॉप निकालकर घर गए थे।
प्रथम दृष्टि देखने पर यह पाया गया की यह जो डंगा गिरा इसमें पत्थर नाममात्र व् मिट्टी ज्यादा थी और इसकी गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होते है। हलाकि अभी यह साफ़ नहीं है की यह डंगा किसने लगाया है।