शिमला पुलिस ने ढली व छोटा शिमला थाना पुलिस से दो महिलाओं समेत छह आरोपियों से 66.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इनमें से दो लोग ट्रक से गिरफ्तार किए गए हैं जबकि चार पंजाब से आई एक टैक्सी में सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में ढली थाने के पुलिस टीम ने भट्टाकुफर सेब मंडी ढली में ट्रक नं०एचपी 63बी-5186 में बैठे सुंदरलाल व राजेश मधायक को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके हवाले 3.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी घटना में छोटा शिमला थाने क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से आई एक टैक्सी नंबर पीबी 01डी -9063 को रोककर चैक किया। इस टैक्सी में मनदीप, पिंकी अनेजा, परमजीत कौर व मनी सवार थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर अगली जांच तेज कर दी है।
उनके कब्जे से पुलिस को 63.87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है









