जिला में नशे के खिलाफ चलाए अभियान में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा भल्याणी (लग घाटी) इलाके में औचक नाकाबंदी की गयी थी जो नाकाबंदी के दौरान लगवैली क्षेत्र के भल्याणी नामक स्थान पर एक गाडी (HP65A-2920) टाटा सूमो को चैकिंग के लिए रोका गया। जो उस गाडी से 3 किलो 244 ग्राम चरस बरामद हुई है। इस कडी में दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमेश चन्द (35) पुत्र राजू राम निवासी गांव कुंगडी डाकघर शिल्ह व रमन पुत्र (22) नंत राम निवासी गॉव द्रुण, डाकघर रोपा तहसील पधर ज़िला मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चरस की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे, पुलिस इसकी भी तहकीकात करने में जुट गई है।