कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ऐसे में पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी बढ़ा दी है और वाहनों की चेकिंग के दौरान नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोघरी मोड़ के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग में अल्टो कार (एचपी 06 बी- 1692) के 10 नंबर से चेकिंग की तो उसमें सवार दो युवकों के कब्जे से 750 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान 29 वर्षीय बंटी, 29 वर्षीय रमन तहसील ननखरी शिमला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने अल्टो कार को भी जब किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।