सोलन / अर्की
हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही मामला बिलासपुर से सामने आया है।
बताया जा रहा है बिलासपुर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर तुन्नू टनल के पास नाकाबंदी के दौरान कार से 8.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर थाना सदर की पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने तुन्नू टनल के पास नाका लगाकर आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया। इसी बीच एक टैक्सी (एचपी 01एच-2369) आई। इस कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने जब कार को निरीक्षण के लिए रोका तो कार सवार युवक घबरा गए। जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब शक के आधार पर टैक्सी की तलाशी ली तो उनसे 8.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय विकास कुमार निवासी टुईरू-धुंधन तहसील अर्की और दूसरे आराेपी की पहचान 22 वर्षीय संजय कोंडल निवासी ग्याणा तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपीयों से पूछा जा रहा है की वह यह चिट्टा कहा से ला रहे थे।