शिमला, 15 दिसम्बर : राजधानी शिमला से सटी पर्यटन नगरी कुफरी में पुलिस ने एक निजी होटल में रेड डालकर चिट्टा संग दो युवकों को पकड़ा है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी हरियाणा के मूल निवासी हैं। पुलिस को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर मिली है।
दरअसल शिमला एसआईयू की टीम जब कुफरी व ढली क्षेत्र में गश्त पर थी तो पुलिस को सूचना मिली की होटल में ठहरे दो युवक चिट्टा बेच रहे है। ऐसे में पुलिस ने भी युवकों को पकडने के लिए कमर कसी और तुरंत निजी होटल में रेड़ डाली। पुलिस ने पाया कि दोनों युवक होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे। तभी पुलिस ने उनके कमरे की चेैकिंग की। पुलिस ने इस दौरान इनके पास से 8.33 ग्राम चिट्टा व 52400 रुपए की नगदी बरामद की है।
युवकों की पहचान पीयूष हिसार हरियाणा व सोनू कुमार हिसार हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस की दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह युवक क्या होटल वालों को ही चिट्टा बेच रहे थे या फिर किसी अन्य को सप्लाई की जानी थी। इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी इसका भी जल्द खुलासा होगा। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। चूंकि दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने चिट्टा हरियाणा की तरफ से लाया होगा, क्योंकि जब भी पुलिस तस्कर को चिट्टा संग पकड़ती है तो उनका कहना होता है कि उन्होंने चिट्टा को बाहरी राज्य से लाया है। ऐसे में इनके तस्करी के तार भी हरियाणा से जुड़े लग रहे है।
डीएसपी हैडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि दो युवकों को पुलिस ने एक होटल में चिट्टा के साथ पकड़ा है। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।