उपमंडल जोगिंदर नगर और हिमाचल प्रदेश की ऊहल तृतीय पन विद्युत प्रोजेक्ट के पॉवर हाउस में आधी रात को बड़ा हादसा हो गया। सालों के इंतजार के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे उत्पादन शुरू हुआ था। इस दौरान पैन स्टॉक फटने से पॉवर हाउस को भारी नुकसान पहुंचा है। पावर हाउस में पानी भर जाने से 30 कर्मचारी अंदर फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुबह के समय रेस्क्यू कर लिया गया है।। परियोजना में उत्पादन शुरू करने के पहले दिन हुए इस हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
आठ मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू कर सप्लाई हमीरपुर के मट्टन सिद्ध ग्रिड को भेजी जा रही थी। करीब एक घंटे बाद साढ़े 12 बजे इंजीनियरों ने लोड 8 से बढ़ाकर 16 मेगावाट करने के लिए प्रेशर बढ़ाया तो पाॅवर हाउस से 150 मीटर की दूरी पर पैन स्टॉक में ब्लास्ट हो गया। पानी पॉवर हाउस की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया। 15 इंजीनियर व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई व 15 लोग अंदर फंस गए। पाॅवर हाउस पूरी तरह पानी व मिट्टी से भर गया।
8.4 किलोमीटर लंबी पैन स्टॉक में चूला स्थित पॉवर हाउस के नजदीक हादसा हुआ। 100 मेगावाट क्षमता के इस प्रोजेक्ट में 33.3 मेगावाट की तीन टरबाइन लगाई गई हैं। टरबाइन एक से बिजली उत्पादन शुरू किया गया था, इंजीनियरों की योजना बिजली उत्पादन को 32 मेगावाट तक ले जाने की थी।
हादसे के दौरान सब सिग्नल फेल हो चुके थे। ऐसे में इंजीनियर अरुण शर्मा ने साहस का परिचय दिया। उन्होंने खुद की जान जोखिम में डालकर मोबाइल फोन की रोशनी से पहाड़ी पर चढ़ कर पैन स्टॉक का व्हील बंद किया। इसके अलावा पॉवर हाउस में मौजूद इंजीनियरों व कर्मचारियों ने क्रेन पर चढ़ कर जान बचाई।
प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिकल विंग के अधीक्षण अभियंता अजय विक्रांत ने रात 12 बजे बिजली उत्पादन शुरू होने की जानकारी हिमाचल जनादेश न्यूज़ के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा हमारी मेहनत पर पानी फिर गया। 15 लोगों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई, अगर व्हील बंद नहीं किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पैन स्टॉक फेल होने की घटनाओं से हिमाचल के प्रोजेक्टों में पहले भी तबाही मच चुकी है। किन्नौर सोरंग पॉवर हाउस, माइक्रो पॉवर हाउस कुल्लू में भी ऐसे हादसे हुए हैं। स्टील के बने पैन स्टॉक पानी के प्रेशर के आगे फेल हुए हैं।
प्रोजेक्ट का काम करीब एक साल पहले पूरा हो गया था। इसके बाद जलभराव व टेस्टिंग शुरू हुई थी। टेस्टिंग के दौरान पेन स्टॉक व जलाशय में रिसाव हुआ था। कई माह तक मरम्मत का काम चला। जलाशय का रिसाव रोकने के लिए सिंगापुर से केमिकल मंगवाया गया था। पेन स्टॉक का रिसाव दूर करने के लिए कई माह तक वेल्डिंग का काम चला था।